एचएमडी ग्लोबल ने अपने दो स्मार्टफोन नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 की कीमतों में 3500 रुपए तक की कटौती कर दी है। नोकिया 6.2 को पिछले साल अक्टूबर में 15,999 रुपए और नोकिया 7.2 को सितंबर में 18599 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों फोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत बाजार में उतारे गए थे, इन फोन में तेज अपडेट्स और स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलता है। नई कीमतों के साथ नोकिया 6.2 को अमेजन और नोकिया 7.2 को फ्लिपकार्ट समेत नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
कटौती के बाद 17099 रु. हुई नोकिया 7.2 की शुरुआती कीमत
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर नोकिया 6.2
(4GB+64GB)12499 रु. 15999 रु. 3500 रु. नोकिया 7.2
(4GB+64GB)15499 रु. 18599 रु. 3100 रु. नोकिया 7.2
(6GB+64GB)17099 रु. 19599 रु. 2500 रु. नोकिया 6.2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.3 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस डिस्प्ले विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लाल 3 प्रोटेक्शन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी रियर कैमरा 16MP(प्राइमरी लेंस)+5MP(डेप्थ सेंसर)+8MP(वाइड-एंगल) फ्रंट कैमरा 8MP एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,जीपीएस बैटरी 3500 mAh डायमेंशन 159.88x75.11x8.25 एमएम वजन 180 ग्राम नोकिया 7.2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.3 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टशन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर रैम 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(सेकेंडरी)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 20MP कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) बैटरी 3500 एमएएच डायमेंशन 159.88x75.11x8.25 एमएम